फरीदाबाद: प्रदेश में कल विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। प्रदेश के हजारों प्रत्याशियों ने चुनावों में जमकर पसीना बहाया और कल शाम तक उनकी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। फरीदाबाद विधानसभा चुनाव से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लखन कुमार सिंगला फ़िलहाल बड़े फायदे में हैं। बताया जा रहा है कि इस दो हफ्ते में उनका वजन लगभग 10 किलो कम हो गया है। कभी पदयात्रा तो कभी जनता के बीच आने जाने के कारण उनके वजन में काफी कमी आ गया है और अचानक वो जवान दिखने लगे हैं।
लखन सिंगला शहर के दूसरे ऐसे नेता हैं जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। कभी-कभी अपने सामने वाले नेता को घेरते हुए ही गुस्से में दिखते हैं। हमेशा हँसते रहने वाले नेताओं में पहला नंबर एनआईटी के भाजपा प्रत्याशी का है। मोटापा दूर करने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं और लखन सिंगला काफी वजनी नेता हैं और हाल में उनकी एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जनसभा में भीड़ देख कहा था कि लखन सिंगला का जितना वजन है उतनी ही वजनदार ये जनसभा है। कल मतदान है। 24 को परिणाम आएंगे। देखते हैं कौन नेता 24 को ही दीवाली मनाता है। लखन सिंगला ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि वो मतदान जरूर करें।
Post A Comment:
0 comments: