फरीदाबाद: भाजपा के उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता फरीदाबाद की आम जनता की समस्याओं को कभी नहीं समझ सकेंगे। वो बड़े आदमी हैं और बड़े लोगों की ही समस्या समझ सकते हैं जबकि लखन कुमार सिंगला जनता से लगभग ढाई दशकों से जुड़े है और हर किसी का दर्द, उनकी समस्या को अच्छी तरह से समझते हैं। ये कहना है एडवोकेट राजेश खटाना का जिन्होंने कल अपने आवास पर कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का जोरदार स्वागत किया। राजेश खटाना ने कहा कि भाजपा के हवाई उम्मीदवार चुनाव के बाद हवा हवाई हो जाएंगे इसलिए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भाव न दे रही है न देगी और इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो सकती है।
एडवोकेट खटाना ने कहा कि फरीदबाद में ऐसी नगर, संत नगर जैसे स्लम क्षेत्रो में हजारों लोग रहते है ऐसे लोगों का दर्द सिर्फ लखन सिंगला ही समझ सकते हैं क्यू कि वो साधारण परिवार से हैं और लोगों के दुःख दुःख में हमेशा शरीक होते है। राजेश खटाना ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी उद्योगपति है और वो ऐसे लोगों के सुख दुःख में न कभी शरीक हुए थे न शायद होंगे कि बड़े लोग झुग्गी झोपड़ी में जाना अपनी तौहीन समझते हैं। राजेश खटाना ने कहा कि लखन सिंगला को अब चौतरफा समर्थन मिलने लगा है और वो भारी मतों से जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: