फरीदाबाद: विपुल गोयल की टिकट पर कैंची चलने के बाद भाजपा ने फरीदाबाद विधानसभा सीट से फिर
सबसे अमीर नेता को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र ने उतरा। विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते समय बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने अपने पास लगभग 58 करोड़ 58 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति दिखाई है। इसमें उनके पास 25 करोड़ 66 लाख 38 हजार 647 रुपये की चल व 32 करोड़ 92 लाख 50 रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। वो बे कार हैं जबकि इतने बड़े लोगो के पास कई कई लग्जरी गाड़ियां होती हैं लेकिन गुप्ता बाइक वगैरा से भी चलते नहीं दिखे। शायद टैक्सी से चलते होंगे या किसी यार दोस्त की गाड़ी से आते जाते होंगे।
नरेंद्र गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस के लखन सिंगला से है जो कई वर्षों से फरीदबाद विधानसभा क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं जबकि गुप्ता विपुल द्वारा बनाई गई टीम के सहारे चुनाव मैदान में हैं। लखन सिंगला उन्हें बाहरी बताते हैं और ऐसी वाला नेता बताते हैं। जिनका कहना है कि ऐसी कमरे में बैठकर लोग आम जनता का दुःख दर्द शायद ही समझ सकें। फिलहाल गुप्ता और सिंगला क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। गुप्ता ये सीट जीतने का हर प्रयास करेंगे लेकिन लखन सिंगला भी किसी से कम नहीं हैं। सिंगला के पास समर्थकों की पूरी फ़ौज है और उनके पुत्र नितिन सिंगला रातों दिन मेहनत कर रहे हैं। लखन सिंगला एक बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जबकि नरेंद्र गुप्ता पहली बार मैदान में कूदे हैं। यहाँ का मुकाबला भी अब दिलचस्प होने वाला है। वैसे लखन सिंगला अब नरेंद्र गुप्ता को मात देने के लिए युद्ध स्तर का प्रयास करने लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: