फरीदाबाद: 30 वर्षों का राजनीतिक अनुभव और समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाले फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला भाजपा को चित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और अब सेक्टरों में भी उन्हें भारी जनसमर्थन मिलने लगा है। कल सेक्टर 16 में उनकी सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हजारों लोगों ने हाथ खड़े कर उन्हें वोट देने का वादा किया। इसके अलांवा कई अन्य सेक्टरों में भी उनकी सभाओं में भारी भीड़ देखी गई।
लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं और मैं इन्ही के बीच में पला बढ़ा हूँ। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग किसी बाहरी व्यक्ति का नाम तक लेना पसंद नहीं करते इसलिए भाजपा के पैराशूटी उम्मीदवार को वहीं भेज देंगे जहाँ से वो आये हैं। उन्होंने कहा कि हाल में उन्होंने अपने क्षेत्र में सीएम को बुलाया था और पांच सौ लोग भी नहीं इकठ्ठा कर सकते जबकि हमारी सभाओं में हजारों लोग आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार सर्दी गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते क्यू कि वो हमेशा ऐसी में रहने वाले व्यक्ति हैं जबकि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। सर्दी हो या गर्मी जनता के बीच जाना पड़ता है। भाजपा उम्मीदवार अगर सड़क पर उतरेंगे तो सर्दी में उन्हें सर्दी और गर्मी में उन्हें लू लग सकती है और वो अपना ऐसी वाला रूम साथ लेकर चल नहीं सकते हैं। लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में मुख्य चौतरफा समर्थन मिल रहा है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 21 तारीख को जनता एकतरफा वोट करेगी।
Post A Comment:
0 comments: