फरीदबाद: ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के वाली कहावत फरीदाबाद विधानसभा में सच होती दिख रही है। उद्योगमंत्री विपुल गोयल के टिकट पर अचानक कैंची चलने के बाद अब वहाँ कांग्रेस मजबूत हो गई है। कांग्रेस ने लखन कुमार सिंगला को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने नरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है जिन्हे सिर्फ मोदी जादू का सहारा है। स्थानीय लोग उन्हें नहीं जानते जबकि वो बाहरी भी बताये जा रहे है ,कहा जा रहा है कि नरेंद्र गुप्ता बल्लबगढ़ के रहने वाले हैं। विपुल गोयल के रहते लखन सिंगला की राह आसान नहीं थी लेकिन अब उन्हें गोल्डन चांस मिला है। अगर अब भी वो इस मौके को न भुना सके तो आगे शायद ही ऐसा मौका मिले।
टिकट मिलने के बाद कल रात्रि टिकट लेकर लखन सिंगला दिल्ली में ही रुक गए थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 10 बजे वो टिकट के साथ दिल्ली से फरीदाबाद पहुंचेंगे जहाँ उनका उसी तरह से स्वागत किया जायेगा जैसे फरीदाबाद का कोई नेता चंडीगढ़ से मंत्रीपद लेकर आता था तब वैसा स्वागत होता था। यहाँ अब मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है। देखना है नरेंद्र गुप्ता कितना पसीना बहा पाते हैं। उन्हें जमीनी नेता नहीं बताया जा रहा है। जजपा ने कुलदीप तेवतिया को टिकट दिया है और यहाँ जजपा और इनेलो का कोई जनाधार नहीं दिख रहा है। बसपा भी यहाँ कहीं भी मुकाबले में नहीं है। आम आदमी पार्टी और लोसपा भी यहाँ कहीं नहीं दिखती।
Post A Comment:
0 comments: