Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

104 वर्षीय जोधो देवी ने वोट डालकर मनाया लोकतंत्र का पर्व

Kurukshetra-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा:कुरुक्षेत्र जिले में विधानसभा क्षेत्र के चुनावो में युवा, बजुर्गो और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया बाबैन खंड के गांव बीड मंगोली में भी काफी उत्साह देखा गया इसी कड़ी के दौरान 104 वर्षीय महिला जोधो देवी  ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ 5 पर अपना मत डाला बजुर्ग महिला का जोश देखकर  मतदाताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। अपने पोते डिम्पल  के साथ वह बाइक में बैठकर बूथ पर पहुंची और अपना वोट डाला। वोट को लेकर उनमें उत्साह दिखाई दिया। जोधो देवी का कहना है कि उन्होंने पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाले हैं। 

बुजुर्ग का उत्साह देख अन्य लोग भी उनके प्रेरित दिखे। वहीं गांव की दूसरी महिला इशारो देवी जोकि 95 वर्षीय गुमानी ने भी मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। महिला ने पैदल बूथ पर चलकर अपना मत का प्रयोग किया। इस बार विधानसभा के  चुनाव में बुर्जुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया जिसको देखकर अन्य ग्रामीण मतदाता भी वोट डालने के लिए प्ररित दिखाई दिये। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: