Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फोन पर चेटिंग करके लोगों को फंसाकर लूटने की आरोपी महिला गिरफ्तार

Kurukshetra-Crime-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र।  राकेश शर्मा: थाना लाडवा पुलिस ने फोन पर चेटिंग करके लोगों को फंसाकर लूटने की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने 60 वर्षीय बुजुर्ग से फोन पर चैटिंग कर पैसे ऐंठे थे।  पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि 3 मई 2019 को लाडवा थाना में गुप्ता टैन्ट हाउस लाडवा निवासी कपिल गर्र्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 60 वर्षीय ताऊ विनोद गर्ग रहस्यमयी परिथितियों में लापता हो गये हंै। जिनकी तलाश की।  लाडवा थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो परते खुलती चली गई। पुलिस को शिकायत देने वाले कपिल गर्ग ने बताया कि उनके फोन पर एक अन्य स्थान से फोन आ रहे हैं और बता रहे हंै विनोद गर्ग उनके चंगुल में है। इन्हें छुड़वाने की एवज में साढे पांच लाख रूपये देने होंगे। इस बारे में पुलिस को बताया तो परिणाम बुरे होगें। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

 पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए गिरोह द्वारा अगवा किए गए विनोद गर्ग को सकुशल छुड़वाने के लिए गिरोह द्वारा मांगी गई साढे पांच लाख की राशि लेकर विनोद गर्ग के दामाद को साथ लेकर आरोपियों द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी हिमाचल के एरिया में कर डाली। जैसे ही गिरोह के सदस्य एक कार में सवार हो कर आये। गिरोह ने साढे पांच लाख की राशि  ले ली लेकिन विनोद गर्ग को नहीं छोडा था। आरोपी मौके से वाहन सहित भाग निकले। मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करते हुए आरोपियों को घेर कर काबू कर सकुशल विनोद गर्ग को छुड़वाते हुए नकदी को बरामद करते हुए वारदात में प्रयोग की गई गाडी टैंगो गाडी को भी बरामद करते हुए दम्पती सहित तीन आरोपी निवासी हिमाचल प्रदेश को गिरफतार कर लिया था। अन्य आरोपियो का इन लोगों द्वारा खुलासा किया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए महिला पुलिसकर्मी सहित लाडवा थाना पुलिस के एएसआई मूल चन्द की टीम ने भरसक प्रयत्न कर फरार चल रहे अन्य आरोपियो की गिरफतारी को लेकर दबिश देते हुए जानकारी मिलने पर महिला मनजीत कौर निवासी पौटासाहिब जिला  सिरमोर हिमाचल प्रदेश को गिरफतार कर लिया है। गिरफत में आई महिला ने इस गिरोह में शामिल सरगना सहित एक अन्य महिला का नाम उजागर किया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: