चंडीगढ़: पूर्व सीएम भजन लाल के सुपुत्र एवं आदमपुर के कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई का दावा है कि हरियाणा में मध्यावधि चुनावों होंगे। उन्होंने कहा कि जोर जबरजस्ती की खट्टर सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव के बाद प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पूरे परिवार के साथ दिवाली मानने के बाद कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आज उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उचाना की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को जनता ने सबक सिखाते हुए दुष्यंत चौटाला को वोट दिया लेकिन दुष्यंत चौटाला ने भाजपा से हाथ मिला लिया और भाजपा की सरकार बनवा दी इसलिए अब दुष्यंत चौटाला को उचाना ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो जबरजस्ती की सरकार बन तो गई है लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी और जल्द मध्यावधि चुनाव होंगे जिसके बाद प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Post A Comment:
0 comments: