फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आज हुई मतगणना में हरियाणा के अधिकतर दिग्गज मंत्री चुनाव हार गए ऐसे में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में आज स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फिर बड़ा चमत्कार करते हुए हथीन, होडल, पलवल, बल्लबगढ़, तिगांव, फरीदाबाद और बड़खल में अपने प्रत्याशियों को जिता दिया। हरियाणा में भाजपा को किसी भी जिले में शायद ही इतनी सीटें मिली हैं। एनआईटी में नागेंद्र भड़ाना कड़ी टक्कर के बाद हार गए जबकि पृथला में नयनपाल रावत भाजपा के ही नेता थे लेकिन टिकट न मिलने पर वो आजाद मैदान में उतर गए। हरियाणा के लगभग आधा दर्जन केबिनेट मंत्रियों की हार के चर्चे हो रहे हैं लेकिन फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कृष्णपाल गुर्जर के चमत्कार के चर्चे शुरू हो गए हैं।
लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों को 7 सीटें मिलने पर भाजपा नेता विजय बैसला ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आज दिखा दिया कि वो कोई भी चमत्कार कर सकते हैं। विजय बैसला ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा की झोली में सात सीटें डाल दी हैं और उन लोगों का मुँह बंद कर दिया है जो कहते थे कि अच्छे उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं।
Post A Comment:
0 comments: