फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी 9 विधानसभा सीटों पर अंतिम दो घंटे में बम्पर वोटिंग कई प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ सकती है। दोपहर लगभग तीन बजे तक वोट प्रतिशत काफी कम था। कम मतदान देख हरियाणा अब तक द्वारा कुछ खबरें पोस्ट करने के बाद फरीदाबाद के नेताओं को लगा कि कम वोटिंग भाजपा प्रत्याशियों का खेल खराब कर सकती है इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने एक अपील की और उन्होंने लिखा कि साथियों मतदान का आखरी घंटा बचा हुआ है, अपने घर से बाहर निकलिए और वोट कीजिए और कम से कम 10 लोगों को और करवाइए। राष्ट्रवादी सोच की सरकार ही इस प्रदेश के हित में है गलती से कोई चूक ना हो जाए नहीं तो बहुत पछतावा होगा। निकलिए और वोट कीजिए और करवाइए।
साथियों मतदान का आखरी घंटा बचा हुआ है, अपने घर से बाहर निकलिए और वोट कीजिए और कम से कम 10 लोगों को और करवाइए। राष्ट्रवादी सोच की सरकार ही इस प्रदेश के हित में है गलती से कोई चूक ना हो जाए नहीं तो बहुत पछतावा होगा। निकलिए और वोट कीजिए और करवाइए।— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) October 21, 2019
केंद्रीय मंत्री की इस अपील के बाद जो हुआ वो कुछ अजीब हुआ और जितनी वोटिंग लगभग 8 घंटे में नहीं हुई उससे ज्यादा वोटिंग आख़िरी दो घंटे में हुई। आख़िरी दो घंटे की बम्पर वोटिंग किसी का भी खेल खराब कर सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे ज्यादा 72 फीसदी वोटिंग हथीन में हुई है जबकि होडल में 64, पलवल में 65, पृथला में 62, एनआईटी में 56, बड़खल में 51, बल्लबगढ़ में 47, फरीदाबाद में 48 और तिगांव में 51 फीसदी मतदान हुआ है। तस्वीर- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज सुबह मतदान करने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए
Post A Comment:
0 comments: