चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों के एलान के बाद हरियाणा के कई वरिष्ठ नेताओं ने लगभग दो हफ्ते मशक्कत कर भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई थी और कहा जा रहा था कि इसी लिस्ट पर मोदी की अंतिम मुहर लगेगी लेकिन टिकट वितरण के 24 घंटे पहले दो केंद्रीय मंत्रियों उस लिस्ट को रेत के घरौंदे की तरह तहस-नहस कर दिया और फिर नई लिस्ट दोनों केंद्रीय मंत्रियों के मुताबिक़ बनी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर के मन मुताबिक बनी उस लिस्ट में कई उम्मीदवार चुनाव जीत गए जिसके बाद अब ये दोनों नेता अपने मुताबिक़ ही मंत्री भी बनाना चाहते हैं।
सोमवार को मनोहर लाल ने सीएम और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली जिसके बाद कौन बनेगा मंत्री अभियान शुरू हो गया है। अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत और कृष्ण पाल गुर्जर भी अपने चहेते विधायकों को मंत्री बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्री हाईकमान के समक्ष अपने क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विधायक जितवाने का दावा करते हुए मंत्रीपद की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन मंत्रियों का कद और क्षेत्र में दबदबा भी कम नहीं है, लिहाजा भाजपा हाईकमान भी मंत्रिमंडल के गठन के दौरान इन दोनों मंत्रियों की रायशुमारी और पंसद को नजरअंदाज करे, इसकी संभावनाएं कम हैं। ये दोनों मंत्री किसी भी पुरानी लिस्ट को तहस-नहस करना भी जानते हैं।
Post A Comment:
0 comments: