Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हुड्डा ने अपने सभी समर्थकों को दिलवा दी टिकट, इसलिए गुस्से में हैं तंवर 

Know-why-Clash-in-Haryana-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़:विधानसभा चुनावों में हरियाणा की लगभग 60 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। कई जगहों पर जजपा और कहीं-कहीं इनेलो प्रत्याशी भी भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देते देखे जा सकेंगे। राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी शायद ही दो से ज्यादा सीटों पर मुकाबले में रहे वहीं बसपा इस बार वोट कटुआ पार्टी साबित होगी। शायद ही खाता खुले और यही हाल आम आदमी पार्टी का होगा। कांग्रेस की बात करें तो टिकट वितरण में हुड्डा ही चली है और उनके लगभग सभी समर्थकों को टिकट मिली है और हुड्डा ने लगभग हर सीट से मजबूत उम्मीदवार उतारा है इसलिए हुड्डा समर्थक भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की नाराजगी का यही कारण है क्यू कि उनके अधिकतर समर्थकों को टिकट नहीं मिली। अशोक तंवर की बात करें तो उन्होंने ऐसे नेताओं को भी प्रदेश में अहम् पद दिए थे जो अपनी गली का चुनाव नहीं जीत सकते हैं। शायद यही कारण है कि टिकट वितरण में उन्हें भाव नहीं दिया गया। भूपेंद्र हुड्डा अपने जिन समर्थकों को टिकट दिलाने में कामयाब रहे उनमे ये नाम प्रमुख हैं। 

अकरम खान, अनिल धंतौडी, दिल्लू राम बाजीगर, जयप्रकाश, सतबीर सिंह जांगड़ा, बंताराम बाल्मीकि, त्रिलोचन सिंह, अनिल राणा, ओपी जैन, बलबीर बाल्मीकि, धर्म सिंह छोक्कर, कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, जयबीर बाल्मीकि, सुरेंद्र पंवार, जगबीर मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा, धर्मेंद्र ढुल, सुभाष देसवाल, अंशुल सिंगला, परमवीर सिंह, जरनैल सिंह, शीशपाल केहरवाला, अमित सिहाग, विनीत कंबोज, होशियारी लाल शर्मा, भरत सिंह बेनीवाल, बलजीत सिहाग, सोमबीर सिंह, रणबीर महेंद्रा, मेजर नपेंद्र सिंह सांगवान, रामकिशन फौजी, आनंद सिंह दांगी, बीबी बत्रा, शकुंतला खटक, राजिंदर जून, कुलदीप वत्स, गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान, नरेंद्र सिंह, राव दान सिंह, एमएल रंगा, यदुवेंद्र यादव, सुखबीर कटारिया, शमशुद्दीन, आफताब अहमद, उदयभान, करण दलाल, रघुबीर तेवतिया, नीरज शर्मा, विजय प्रताप सिंह, आनंद कौशिक और ललित नागर को टिकट मिली  है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: