कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: पति की दीर्घायु के लिए विवाहित महिलाओं ने वीरवार को करवाचौथ का व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश का पूजन किया। आधुनिकता के इस दौर में और बदलते परिवेश में करवाचौथ का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। अब युवतियां भी सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं।
इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए लाडवा विधानसभा क्षेत्र से जजपा उम्मीदवार डॉ संतोष दहिया ने अपने प्रचार अभियान को कुछ देर रोक कर करवाचौथ के व्रत की पूजा की उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी उपस्थित थी। संतोष दहिया ने कहा कि पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को किया जाता है । करवाचौथ का त्योहार महिलाओं को अति प्रिय है और जब बादलों में से अचानक चाँद निकलता है तो तभी सुहागिन अपने व्रत को सफल मानती है।
Post A Comment:
0 comments: