चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अब स्टार प्रचारक प्रदेश के सभी प्रत्याशियों के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार भाजपा मिशन 75 पूरा करने के प्रयास में है तो कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार अपने स्टार प्रचारकों को अपने क्षेत्र में नहीं बुलाना चाहते क्यू कि न जाने कौन स्टार प्रचारक उनका गुड़ गोबर कर दे क्यू कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक 370 हटाने के खिलाफ, नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ, ट्रिपल तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के खिलाफ बोलेंगे। ऐसा करेंगे तो कांग्रेस के प्रत्याशियों का ही नुक्सान होगा इसलिए कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशी अपने स्टार प्रचारकों को नहीं बुलाना चाहते। कुछ प्रत्याशी हुड्डा-सैलजा तक ही सीमित हैं तो कुछ राहुल या सोनिया गांधी को बुला रहे हैं और हाल में राहुल गांधी मेवात में आये थे और सोनिया गांधी जल्द हरियाणा के रण में मैदान में दिख सकती है। वैसे एक कड़वा सच ये है कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी हाईकमान के स्टार प्रचारकों को नहीं बुला रहे हैं अब तक वो भाजपा को टक्कर भी देते दिख रहे हैं।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की बात करें तो फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर अब प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के लिए धुँआधाड बैटिंग करते देखे जा रहे हैं। गुर्जर ने आज कालका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा जी को विजयी बनाने के लिए जनता से वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। कृष्णपाल गुर्जर अच्छे वक्ता हैं और राजनीति के क्षेत्र में बड़ा तजुर्बा भी रखते हैं शायद यही वजह है कि मोदी की टीम ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है। गुर्जर ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट की है। देखें
आगामी विधानसभा चुनावों में कालका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा जी को विजयी बनाने के लिए जनता से वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। pic.twitter.com/1KCpypLjqR— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) October 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: