Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बलदेव अलावलपुर ने कहा दुष्यंत चौटाला ने बेंच दी पृथला की टिकट, सिखाऊंगा धोखेबाज को सबक 

JJP-Prithla-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  पृथला विधानसभा सीट से टिकट माँग रहे जजपा के नेता बलदेव अलावलपुर ने दुष्यंत चौटाला और पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप लगाते हुए उन्हें धोखेबाज बताया । आगे उन्होंने यह भी कहा की कुछ दिन पहले अजय चौटाला ने ख़ुद पूरी तेवतिया पाल के सामने उनसे टिकट का वादा किया और समय आने पर पैसों में सीट को बेचकर ख़ुद की जेबों को भरने का काम किया है।

कल उन्होंने अपने गाँव अलावलपुर में पंचायत के दौरान उन्होंने ये सभी बातें बताई और गाँव के सभी लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा की उनके साथ और पूरी तेवतिया पाल के साथ जजपा ने धोखा किया है और इसका परिणाम वो जल्दी ही इलेक्शन में देख लेंगे। आगे चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत ख़ुद भी जजपा प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करने आ जाए तब भी उनकी ज़मानत ज़ब्त होने से नहीं बचा पाएँगे !
आपको बता दें जजपा ने पृथला से टिकट शशिबाला तेवतिया को दिया है।
मगर पंचायत के बाद भी बलदेव अलावलपुर ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वो किस पार्टी में जाएँगे या किसका समर्थन करेंगे मगर एक बात ज़ाहिर है की उनके जाने का नुक़सान जजपा को पलवल और फ़रीदाबाद दोनों जिलों की सभी सीटों पे हो सकता है। कल ये बैठक हुई थी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: