फरीदाबाद: सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हरियाणा में भाजपा और जजपा मिलकर सरकार बना सकती हैं और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री बनेंगे। जजपा की बात करें तो फरीदाबाद जिले में जजपा और इनेलो के प्रत्याशियों का प्रदर्शन चिंतनीय रहा और दोनों पार्टियों के सभी उम्मीदवार मिलकर भी बल्लबगढ़ के आजाद उम्मीदवार दीपक चौधरी जितने वोट नहीं पाए।
इनेलो प्रत्याशी उमेश भाटी को तिगावं में कुल 1536 वोट मिली
बल्लबगढ़ में इनेलो के रोहताश को कुल 2109 वोट मिली
एनआईटी में इनेलो की जगजीत कौर पन्नू को कुल 1240 वोट मिली
पृथला में नरेंद्र को कुल 1162 वोट मिली
बड़खल में अजय भड़ाना को कुल 23 62 वोट जो लगभग 8 हजार है।
जजपा की बात करें तो फरीदाबाद में कुलदीप तेवतिया को कुल 4045 वोट मिली
तिगांव में प्रदीप चौधरी को कुल 26 93 वोट
बड़खल में पप्पू को 313 वोट
एनआईटी में तेजपाल डागर को कुल 1208 वोट
दोनों पार्टयों के इतने ही उम्मीदवार मैदान में थे। जजपा के सभी प्रत्याशियों की वोट 8659 जबकि इनेलो के सभी प्रत्याशियों की वोट 8379 और दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को लगभग 17 वोट जबकि बल्लबगढ़ के दीपक चौधरी को 18 हजार से ज्यादा वोट मिलीं।
अंतिम तीन दिनों में दीपक का चुनाव प्रचार ढीला रहा। सूत्रों की मानें तो उनके कई कार्यकर्ताओं को तोड़ लिया गया। ऐसे कुछ बड़ी पार्टियों के नेताओं ने किया। कार्यकर्ता तोड़े कैसे जाते हैं ये तो नेताओं को पता है। अंतिम दिनों में दाल रोटी खाने वालों को अगर शाही पनीर खिलाने की लालच दी जाती है तो लोग भटक जाते हैं। चुनावों के दौरान काफी नकदी भी कई जगहों पर पकड़ी गई। इस नकदी से क्या होता है आप समझ सकते हैं। ये जोड़तोड़ के काम आती है। दीपक चौधरी साधारण परिवार से हैं और वो हर किसी को शाही पनीर नहीं खिला सकते थे इस कारण सिर्फ 18540 ही मिली। वरना उनके वोट बैंक में इससे दुगने वोट की बढ़ोतरी हो सकती थी।
Post A Comment:
0 comments: