Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दुष्यंत खट्टर के मिलन पर कांग्रेस भड़की 

Haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: नेता के लिए सत्ता सबसे प्यारी होती है। सत्ता के लिए अधिकतर नेताओं को किसी भी पार्टी के साथ आते जाते देखा गया है। प्रदेश में जजपा- भाजपा का गठबंधन हुआ और अब दोनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। कांग्रेस के सपने अब चकनाचूर हो गए हैं। अब कांग्रेस दुष्यंत को कोस रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेवाला ने कई ट्वीट किये हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया

सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई

सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे

सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि
आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।

जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।

जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।

जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: