Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब हरियाणा BJP को 58 सीटें देने लगा सट्टा बाजार, खट्टर की फिसली जुबान का विपक्ष को फायदा 

Haryana-Vidhansabha-Election-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: 21 तारीख को विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा भाजपा मिशन 75 के लिए तैयार है और अब भाजपा के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद में कई रैलियों को सम्बोधित करेंगे तो पीएम मोदी जल्द प्रदेश में चार बड़ी रैलियां करेंगे लेकिन वर्तमान समय में भाजपा का ग्राफ गिर रहा है। सट्टा बाजार 78 से अब 58  पर आ गया है। सट्टा बाजार के सूत्रों पता चला है कि कुछ सीटों पर अब इनेलो मजबूत हो रही है। कहीं कहीं जजपा में पहले से बेहतर हुई है तो कांग्रेस कई सीटों पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। भाजपा के दो बड़े मंत्रियों का खेल खराब बताया जा रहा है। 

अब पीएम, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी की रैलियों के बाद क्या समीकरण बनेगा ये तो समय ही बताएगा लेकिन सट्टेबाजों की मानें तो पीएम की रैलियों से भाजपा को कोई खास फायदा नहीं मिलेगा। आने वाले दिनों में किस नेता की जुबान फिसलती है इसका इंतजार है। किसी भी पार्टी के नेता की जुबान फिसली तो उस पार्टी का बड़ा नुकसान होगा। हरियाणा में अभी तक विपक्ष सीएम मनोहर लाल की फिसली जुबान को ही भुना रहा है। सोशल मीडिया पर विपक्ष के लोग ये कुछ लाइनें जमकर शेयर कर रहे हैं। 
नाम मनोहर, फरसाधारी
घमण्ड बड़ा बलवान।
हरियाणा को मुक्ति मिल जाए,
ऐसा करो मतदान।।

किसी को धकियाया सेल्फी लेते,
कोई हड़काया फरियाद सुनाते।
बस सुनते हैं गुणगान,
नाम मनोहर, फरसाधारी
घमण्ड बड़ा बलवान।

टीचर पिटवाये, कर्मचारी धमकाए
आंगनबाड़ी वर्कर किए हलकान।
निंदा सुनना पसंद इन्हें ना,
बस जुमलों का रसपान।।

नाम मनोहर, फरसाधारी
घमण्ड बड़ा बलवान।
हरियाणा को मुक्ति मिल जाए,
ऐसा करो मतदान।।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: