Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खट्टर, चौटाला ने किये थे ये बड़े-बड़े मनोहर वादे, निभाएंगे या भूल जायेंगे 

Haryana-News-BJP-JJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा-जजपा की सरकार बन चुकी है। दोनों पार्टियों की घोषणा पत्र में बहुत अंतर है। अब किस पार्टी का घोषणापत्र आने वाले पांच सालों में पूरा किया जाएगा ये तो समय ही बताएगा। जजपा के घोषणापत्र की बात करें तो दुष्यंत  चौटाला ने 160 वायदे किये थे। कुछ खास वायदे इस प्रकार के थे। 
- हरियाणा की सभी नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणवियों के लिए आरक्षित।
- फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 प्रतिशत या 100 रुपये बोनस दिया जाएगा।
- गांवों में शराब के ठेके बंद करवाए जाएंगे।
- ग्रामीण बच्चों को नौकरी की परीक्षाओं में 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
- कर्मचारियों के लिए पुरानी पेन्शन बहाल की जाएगी।
- हर गांव में आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- कुरुक्षेत्र में संत रविदास का देश का सबसे बड़ा भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
- मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर चालान की दरों को कम किया जाएगा।
- नौकरी के लिए परीक्षाएं गृह जिले में ही होंगी और सालाना फीस सिर्फ 100 रुपये होगी।
- काला पीलिया, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा।
- निगम, बोर्ड के चेयरमैन, सदस्य, ओएसडी, कुलपति, रजिस्ट्रार आदि हरियाणा निवासी ही बनाए जाएंगे।
- गांवों और शहरों में कोचिंग सैंटर और महानगरों में छात्रों के लिए हरियाणा हॉस्टल बनाए जाएंगे।
- किसानों को स्वरोजगार के लिए जमीन का सीएलयू निशुल्क दिया जाएगा।
- नवोदय विद्यालय की तर्ज पर किसान मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।
- जींद में शहीद भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी।
- एससी कमीशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- पत्रकारों को सभी शहरों में चैम्बर, मुफ्त इलाज, सस्ते मकान दिए जाएंगे।
- निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण किया जाएगा।
- सेक्टरों में प्लॉट पर एनहांसमेंट का बोझ मकान मालिक पर नहीं डाला जाएगा।
- लड़कियों के लिए ‘पहली से पीएचडी’ तक शिक्षा मुफ्त होगी।
- दिव्यांगों, गरीबों, एससी वर्ग व अन्य जरूरतमंद लोगों को 3 लाख रुपये का ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन।
- बुजुर्गों, विधवा, विकलांग पेन्शन 5100 रुपये महीना होगी, महिलाओं को 55, पुरुषों को 58 साल से मिलेगी।
- गृहणी माताओं को बच्चों के पोषण और लालन-पालन के लिए 3000 रुपये तक मासिक मानदेय देंगे।
- सरपंचों को 8000, पंचों को 3000, पंचायत समिति सदस्यों को 4000 और जिला पार्षद को 10000, नंबरदार को 5000 रुपये मासिक भत्ता देंगे।
- किसानों, छोटे दुकानदारों का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ होगा और जमीन की नीलामी बंद होगी।
- नौकरी मिलने तक शिक्षित युवाओं को 11000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे।
- न्यूनतम वेतन 16 हजार रुपये और दिहाड़ी 600 रुपये की जाएगी।
- सरकारी कर्मचारियों को एचआरए 1 जनवरी, 2017 से दिया जाएगा।

भाजपा के संकल्प पत्र की बात करें तो म्हारे सपनों का हरियाणा' नाम से 32 पेज के संकल्प पत्र में सैकड़ों वादे थे। कुछ खास वादे इस प्रकार के थे। 
1. हर किसान को 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन ।
 जिनकी जोत 5 एकड़ से कम है , उनको  ₹3 हज़ार की मासिक पेंशन।

2.  भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दो नए मंत्रालय बनाने और विकसित करने का वादा किया है । 
युवा विकास एवं स्वरोजगार मंत्रालय तथा अंत्योदय मंत्रालय का गठन किया जाएगा।

3.  बेरोजगार युवक जो सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरते हैं, उनसे वन टाइम फीस ली जाएगी । एचपीएससी के लिए एक हजार रुपये और एचएसएससी के लिए ₹500 रुपये।
जब तक उस युवा को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक वन टाइम फीस देकर वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं दे सकता है।

4.  जिन परिवारों की आय ₹15 हजार मासिक से कम है या जोत 5 एकड़ से कम है उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग ।

5. बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलने वाली मासिक पेंशन को ₹2 हजार से बढ़ाकर ₹3 हजार किया जाएगा।


  6. कारीगरों और दस्त कारों को भी 3 लाख रुपए तक का बिना गारंटी लोन ।
उसी तरह से अनुसूचित जाति के युवाओं और दिव्यांगों को भी ₹3 लाख  तक का बिना गारंटी लोन दिया जाएगा।

 7. हरियाणा को पहला केरोसिन मुक्त राज्य बनाने और उज्ज्वला योजना से धुआं रहित रसोई बनाने के बाद अब हर घर में नल से शुद्ध जल दिया जाएगा। जिन जगहों पर पानी खराब है वहां आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा।

8.  आज आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जन्म जयंती भी है। इसलिए संत कबीर, संत रविदास, वाल्मीकि और बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े मुख्य स्थानों की मुफ्त यात्रा हरियाणा।

8. हरियाणा को नशे से मुक्त करना है, इसलिए नशा मुक्त हरियाणा भाजपा का संकल्प। स्कूल-कॉलेज के एक किलोमीटर के दायरे में कोई शराब का ठेका नहीं, गांव की आबादी वाले क्षेत्र में भी कोई शराब का ठेका नहीं होगा ।

9. पिछले प्लान में जिस तरह हर जिले में महिला पुलिस थाने खोले गए थे उसी तरह हर जिले में साइबर पुलिस थाना खोला जाएगा ।

10. स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए जिन परिवारों की इनकम ₹15 हज़ार मासिक से कम है या जोत 5 एकड़ से कम है उन सभी परिवारों का साल में एक बार फ्री हेल्थ चेक अप। इसके अलावा हरियाणा में 2 हजार नए वैलनेस सेंटर शुरू किए जाएंगे।

 11. औद्योगिक विकास के लिए महेंद्रगढ़- नारनौल में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब। केएमपी के आसपास 5 सुपर स्मार्ट शहर, जिनको पंचग्राम कहा जाएगा, विकसित किए जाएंगे और हरियाणा को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर डेवलप किया जाएगा ।

12. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वी जन्म जयंती देश मना रहा है और हरियाणा ने जिस तरह स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया है, उसको देखते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करेंगे और पहला प्लास्टिक फ्री स्टेट बनाने का हमारा संकल्प है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: