रेवाड़ी- चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब राजनैतिक मर्यादा तार-तार होने लगे तो ठीक नहीं है। पार्टी से बागी होकर निर्दलीय नामांकन करने वाले विधायक रणबीर सिंह कापड़ीवास पहले तो भाजपा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर के चरित्र को लेकर उंगलियां उठाते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव के संबंधों को भी लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं .
उन्होंने आज लादुवास गुर्जर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह धृतराष्ट्र है वे अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाना चाहते थे जब बेटी को टिकट नहीं मिली तो छोरे ( सुनील मूसेपुर )को टिकट दिला दी उन्होंने कहा कि आज तक सुनील मूसेपुर द्वारा लगाए गए हार्डिंग पर सुनील मूसेपुर व आरती राव के ही फोटो लगते रहे हैं उन्होंने कभी भी न तो पार्टी नेताओं का फोटो लगाया और ना ही पार्टी के निशान को कभी लगाया उन्होंने कहा कि सुनील मूसेपुर बेटी आरती राव का कुछ ना कुछ लगता था जो इसको टिकट दिलाया इससे पूर्व भी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास यह कह चुके हैं कि सुनील मूसेपुर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए कुछ ना कुछ प्रोवाइड करवाता था वह क्या था इसको लेकर उन्होंने डेस डेस कहना शुरू कर दिया ।
Post A Comment:
0 comments: