नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद आज तक के एग्जिट पोल की रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं ,कहा जा रहा है कि अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला के पास फोन कर दिया होगा। कोई लिख रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत से बात कर ली है। कहा जा रहा है कि भाजपा वाले टेंशन न लें, पार्टी पूर्ण बहुमत न पाई तब भी अमित शाह सब ठीक कर देंगे ,कई राज्यों में अमित शाह ने अपनी सरकार बनवा दी है जहां पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं था। कुछ लोग लिख रहे हैं कि आज तक वाले कोई मजाक कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि सट्टा बाजार को बचाने के लिए बड़ा प्रयास किया जा रहा है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब दुष्यंत के पास सत्ता की चाभी है और आज ही अमित शाह और हुड्डा उनसे संपर्क साध सकते हैं।
वैसे हरियाणा अब तक ने पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि जाट मतदाता खट्टर से खुश नहीं हैं। वो भाजपा को तो चाहते हैं लेकिन खट्टर को नहीं चाहते हैं। हमने बताया था कि आंदोलन का बदला लिया जा सकता है और चुनावों से कई दिन पहले हमने आप तक ये वीडियो भी पहुँचाया था। दलित और मुस्लिम मतदाताओं में भी भाजपा के प्रति नाराजगी है और हमने कल ही बताया था कि लगभग एक दर्जन सीटों पर भाजपा के बागी और जिनकी टिकट कटी है वो खेल बिगाड़ते दिख रहे हैं। असली परिणाम 24 को आएंगे। देखते हैं किसका एग्जिट पोल सही होता है।
Post A Comment:
0 comments: