चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रहीं हैं। काफी जगहों से शराब और पैसे बांटने की ख़बरे आ रहीं हैं। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर और आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा अब तक 24 करोड़ 7 लाख 2 हजार 747 रुपये की शराब, नकद राशि, मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कुल 10 करोड़ 98 लाख 37 हजार 626 रुपये की 401438 लीटर शराब जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 288232 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 7 करोड़ 8 लाख 20 हजार 280 रुपये है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 113206 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 90 लाख 17 हजार 346 रुपये है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार 8 रुपये के मादक पदार्थ और 6 करोड़ 15 लाख 94 हजार 114 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा, 4 लाख 14 हजार 929 रुपये की चांदी और मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले अन्य सामान जिसकी कीमत 52 हजार 350 रुपये है।आयकर विभाग द्वारा 2 करोड़ 94 लाख 25 हजार 720 रुपये की नकद राशि जब्त की गई है।
Post A Comment:
0 comments: