नई दिल्ली- हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अब प्रदेश में स्टार प्रचारकों की एंट्री होने वाली है और कल पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी हरियाणा में प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी की प्रदेश में चार चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं। पीएम कल बल्लभगढ़ से रैली का आगाज करेंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी इसी दिन नूंह क्षेत्र से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे। यहां राहुल पहली चुनावी रैली करेंगे। जबकि उनका अगला शेड्यूल बाद में तय होगा।
पीएम मोदी की 15 अक्तूबर को दो रैलियां चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित हैं। जबकि मोदी की चौथी रैली हिसार में होनी है। भाजपा को उम्मीद है कि मोदी की इन रैलियों के बाद प्रदेश की सियासी हवा पूरी तरह से बदल जाएगी। भाजपा नेता और भाजपा प्रत्याशी बेसब्री से मोदी की रैलियों का इंतजार कर रहे हैं।
उधर, कांग्रेसी प्रत्याशियों को भी अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से ढेरों उम्मीदें हैं। राहुल 14 अक्तूबर की दोपहर तीन बजे नूंह में एक रैली को संबोधित करेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व सांसद कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व सीएम हुड्डा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी रैली में भाग लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: