Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में साढ़े 9 करोड़ से ज्यादा की शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि की गई जब्त

Haryana-Election-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 8 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के दौरान राज्य में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा अब तक 9 करोड़ 67 लाख 5 हजार 130 रुपये की शराब, नकद राशि और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 121229 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 74 लाख 20 हजार 448 रुपये है। आबकारी विभाग द्वारा 24254 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 60 लाख 91 हजार 60 रुपये है। इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 145483 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 35 लाख 11 हजार 508 रुपये है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 2 करोड़ 68 लाख 17 हजार 419 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा, फलाइंग स्कवॉड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों द्वारा मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 3 करोड़ 63 लाख 76 हजार 203 रुपये है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 117867 लाइसेंस हथियारों को जमा किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिस ने बिना लाइसेंस 173 हथियारों को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में 437 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 92787 बोतल देशी शराब, 56516 बोतल इंग्लिश शराब, 4004 बोतल बीयर, 124 बोतल अवैध शराब, 656.57 कि.ग्रा. गांजा, 134.89 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 1.36 कि. ग्राम हेरॉइन, 9.280 कि.ग्रा. अफीम, 2.16 किलोग्राम स्मैक, 255 कि.ग्रा. लाहन, 2.50 कि.ग्रा. चरस, 634 ग्राम चीटा, 27.832 कि.ग्रा. चूरापोस्त, 673 सूल्फा, 322 कि.ग्रा. जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 49 लाख 62 हजार 500 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये गए हैं।

तस्वीर-  चुनाव के दौरान शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के दौरान फरीदाबाद में  अग्रसेन चौकी प्रभारी विनोद गौतम की टीम ने 77 पेटी अवैध शराब बरामद की। दिनांक 8.10.19 को समय करीब 11.30pm पर मुखबिर खाश से सूचना मिली कि खेमचंद पुत्र रामकिशन निवासी आज़ाद नगर बल्लबगढ़ ने अपने घर म भारी मात्रा में शराब छि पाई हुई है गैरकानूनी तरीके से बेचने के लिए जिसपर उपरोक्त के घर पर छापा मारा गया तो मकान की पहली व दूसरी मंजिल पर बने कमरो की दीवारों के बीच में 77 पेटी शराब देसी मार्का मस्ताना व एक पेटी शराब अंग्रेजी मार्का ऑफिसर्स चॉइस ब्लू बरामद हुई। खेमचंद उपरोक्त के खिलाफ मु न 592 दिनांक 8/10/19 जेरे धारा 61-1-14 Excise Act दर्ज किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया  जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: