चंडीगढ़, 20 अक्तूबर- हरियाणा की विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर, 2019 को मतदान होगा और 24 अक्तूबर, 2019 को वोटों की गिनती की जाएगी।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हांसी विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र और शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी से 90, बीएसपी से 87, सीपीआई से 4, सीपीआई (एम) से 7, इंडियन नेशनल कांग्रेस से 90, एनसीपी से 1, इंडियन नेशनल लोकदल से 81 तथा 375 आजाद और 434 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियां हरियाणा में आई हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इनकी तैनाती हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2987 वल्नरेबल और 151 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में हरियाणा राज्य में अब तक कुल 6884 शिकायतें सी-विजल मोबाइल एप पर प्राप्त हुई हैं, जिनका निश्चित समय में समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त शिकायतों में से डीसीसी स्तर पर केवल एक शिकायत लंबित है और 33 शिकायतों की जांच अभी चल रही हैै। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रदेश का आमजन इतनी गंभीरता और सतर्कता के साथ सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला अंबाला से 478, जिला भिवानी से 111, चरखी दादरी से 6, फरीदाबाद से 645, फतेहाबाद से 63, गुरुग्राम से 1064, हिसार से 619, झज्जर से 154, जींद से 31, कैथल से 537, करनाल से 309, कुरुक्षेत्र से 330, महेन्द्रगढ़ से 3, मेवात से 35, पलवल से 46, पंचकूला से 55, पानीपत से 42, रेवाड़ी से 61, रोहतक से 869, सिरसा से 568, सोनीपत से 198 और जिला यमुनानगर से 660 शिकायतें सीविजल एप पर प्राप्त हुई हैं।
तस्वीर, एनआईटी फरीदाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वो मतदान जरूर करें।
Post A Comment:
0 comments: