चंडीगढ़: कांग्रेस छोड़ने के बाद अशोक तंवर हुड्डा पर हमलावर हो गए हैं और उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में कांग्रेस का सत्यानाश हो रहा है। तंवर ने कहा है कि अब वो हुड्डा के खिलाफ किलोई में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें सुदर्शन चक्र दिया है जो अब वो कांग्रेस का विनाश करने वालों पर चलाएंगे। उन्होंने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई में जाकर देखूँगा कि हाल कैसा है जनाब का?
उधर कल कांग्रेस छोड़ने के बाद तंवर ने कहा था कि भाजपा एवं अन्य पार्टियों से उन्हें ऑफर आ रहे हैं इस पर हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे लोगों से हमारी पार्टी ने कभी कोई संपर्क नहीं किया और न ही हम ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: