नई दिल्ली- कुछ लोग नेता बन जाते हैं और बड़े पदों पर बैठ जाते हैं तो समझते हैं जनता नादान है और हम जो कहेंगे, जो लिखेंगे जनता हमारी मान लेगी। हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने कल एक ट्वीट किया और लिखा कि हरियाणा में वंशवाद व परिवारवाद का उदाहरण बनी पार्टियों में व्यक्ति विशेष या परिवार के नारे लगाए जाते थे, लेकिन भाजपा परिवार के सदस्य जिस मंच से भी बोलते हैं वहां केवल एक ही जयकारा बुलंद होता है और वो है -
"भारत माता की जय"🇮🇳
हमारे लिए देश सबसे ऊपर है पार्टी बाद में।
सोच समझ कर भी बोल लिया करो जिसको भी देखो अनाप शनाप बोल के चला जाता है जनता सब जानती है— ARSH: عرش अर्श (@MARSHMARSHMAA) October 4, 2019
खट्टर के इस ट्वीट पर लोग उन्हें आइना दिखाने लगे।
कुछ ट्वीट
Post A Comment:
0 comments: