नई दिल्ली- हरियाणा विधानसभा चुनावों में जहां जहाँ सीएम मनोहर लाल किसी रैली को सम्बोधित कर रहे हैं वहाँ विपक्ष के उम्मीदवारों को जमकर फायदा मिल रहा है क्यू कि एक तो खट्टर की रैलियों में भीड़ नहीं पहुँच रही है दूसरे उनके फरसे वाले काण्ड से लोग उनसे नाराज हैं। भाजपा का ग्राफ हरियाणा किसी और की वजह से नहीं खट्टर की वजह से ही गिर रहा है। खट्टर की जुबान भाजपा पर भारी पड़ रही है। आज ट्विटर पर सीएम मनोहर लाल फिर ट्रेंड हो रहे हैं और भाजपा की जमकर फजीहत हो रही है।
संस्कृति और सभ्यता की दुहाई देने वाली भाजपा की क्या यही महिलाओं और बेटियों के प्रति सोच है? माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी इस मामले में तत्काल संज्ञान ले और मनोहर लाल खट्टर को पद मुक्त करें नहीं तो जनता तो उखाड़ कर फेंकने वाली है। #MaafiMaangoKhattar— Youth Congress (@IYC) October 14, 2019
आपको बता दें कि हरियाणा के खरखौदा की एक रैली में खट्टर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से कर दी जिसके बाद कांग्रेस भड़क गई है। सोमवार को कांग्रेस ने ट्वीट कर खट्टर पर हमला बोला। पार्टी ने सीएम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह 'निम्नस्तरीय' है और बीजेपी के 'महिला विरोधी चरित्र' को दिखाता है। इसके अलावा कांग्रेस ने खट्टर से अपने बयान पर माफी की मांग की। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने खट्टर को 'खच्चर' बता डाला।हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खट्टर के इस बयान को नारी का अपमान बताया है।
Haryana PCC ( @INCHaryana ) President @kumari_selja on controversial remark by Haryana CM— Aipc Faridabad (@AipcFbd) October 14, 2019
M l Khattar . Shame ! Shame ! #MaafiMaangoKhattar @MahilaCongress @ProfCongHaryana @OneHaryanaOffcl @HaryanaTweets @News18Haryana @SevadalHRY @ShashiTharoor @SalmanSoz @DhillonVijay pic.twitter.com/pawC5xYTXR
Post A Comment:
0 comments: