चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा में बगावत की खबरों के बाद आज रोहतक पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि जल्द सभी रूठों को मना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज हैं लेकिन इन सबको जल्द मना लिया जाएगा। सीएम रोहतक जिले में आयोजित स्वछता कार्यक्रम में पहुंचे थे।
राष्ट्रपिता #MahatmaGandhi जी की जयंती के अवसर पर आज बादशाहपुर गांव (बादशाहपुर विधानसभा) में #Swachhta अभियान चलाया। गांधी जी ने #SwachhBharat का सपना देखा था जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।#GandhiAt150 pic.twitter.com/nJfGkBFEzL— Manohar Lal (@mlkhattar) October 2, 2019
Post A Comment:
0 comments: