चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा आज अपने बागियों को मना रही है और इस कड़ी में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। गुरुग्राम के निवर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल टिकट न मिलने से बागी हो गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी अनीता लूथरा को आजाद मैदान में उतार दिया था लेकिन आज उनकी पत्नी ने नामांकन वापस ले लिया है।
बताया जा रहा है कि यह फैसला सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा प्रभारी अनिल जैन से मुलाकात के बाद लिया है। सीएम ने रविवार को कह दिया था कि बागी विधायकों के नामांकन वापिस के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। आज नामांकन वापसी लेने का आखिरी दिन है। फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा से भाजपा के बागी नयनपाल रावत ने आज तीन बजे एक प्रेस वार्ता बुलाई है। रावत चुनाव मैदान में डटे रहते हैं या कोई और फैसला लेंगे। प्रेस वार्ता के बाद पता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: