फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिशन 75 का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को मोदी लहर का ही भरोषा है क्यू कि प्रदेश भर में सीएम मनोहर लाल की फेल रैलियों के ही चर्चे हो रहे हैं। पीएम मोदी आज बल्लबगढ़ से अपनी रैलियों का श्री गणेश करेंगे और माना जा रहा है कि उनकी पहली रैली सफल होगी लेकिन रैली के पहले खाली कुर्सियों की तस्वीरें और वीडियो बनाने वाले भी रैली स्थल पर रैली के समय से काफी पहले पहुँच जाएंगे और शाम तक कुछ वीडियो भी वाइरल किये जा सकते हैं। प्रदेश लगभग 10 भाजपा उम्मीदवार ही अपने मेहनत से जीत सकते हैं बाकी 80 मोदी भरोसे हैं यहाँ तक कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कृषि मंत्री ओपी धनकड़ की सीटें भी फंसी हुई बताई जा रहीं हैं सबको मोदी लहर ही बचा सकती है और अगर लहर न चली तो कई दिग्गज धराशाई हो सकते हैं।
कई सीटों पर भाजपा के बागी नेता भाजपा का खेल ख़राब कर सकते हैं। खास सूत्रों से पता चला है कि भाजपा के नाराज कार्यकर्ता अब अपने विधायकों और मंत्रियों को सबक सिखाने का प्लान बना रहे हैं और में मिशन 75 का लक्ष्य अब बहुत दूर दिख रहा है। सट्टा बाजार में पहले भाजपा को 78 सीटें बताया गया फिर 71 फिर 67 फिर 58 और अब 55 बताया जा रहा है जिसे देख लगता है कि भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। अब पीएम मोदी ही कोई कमाल कर सकते हैं। खट्टर को सुनने कहीं-कहीं एक हजार लोग भी नहीं पहुँच रहे हैं। फरसा काण्ड हरियाणा भाजपा पर भारी पड़ रहा है। टिकट वितरण के बाद जिन नेताओं को भाजपा की टिकट मिली उनमे से कई घमंडी हो गए और इस कारण भी उन्हें नुकसान हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: