चंडीगढ़: गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव का आज जन्मदिन है और उनकी युवा टीम इस बार उनका जन्मदिन 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद धूम धाम से मनाएगी। फरीदाबाद के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने मनीष यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने प्रदेश अध्यक्ष की जीत के लिए हर प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र में उनके लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मनीष यादव के जन्मदिन का असली जश्न तो 24 तारीख को ही मनाया जाएगा जब वो बादशाहपुर से भारी मतों से जीतेंगे। दोनों युवा नेताओं ने कहा कि मनीष यादव पार्टी के अच्छे नेता हैं और क्षेत्र की जनता का उन्हें साथ भी मिल रहा है और वो भारी मतों से जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: