फरीदाबाद: फरीदाबाद के अधिकारी दफ्तरों से बड़े-बड़े आदेश देते हैं लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं होता। गलती नेताओं की भी जो इन्हे अपनी मनमानी करने देते हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं और सरकार ने कई महीने पहले मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन फरीदाबाद के अधिकारी कागजों पर ही जागरूकता अभियान चलाते रहे। इस समय फरीदाबाद की कई विधानसभा सीटों के सैकड़ों बूथों पर सबसे कम मतदान हो रहा है।
लोकसभा चुनावों में बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ था और अब विधानसभा चुनाव में भी वही सिलसिला देखा जा रहा है। दोपहर 12 बजे तक बड़खल में मात्र 11 फीसदी मतदान हुआ जबकि ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 12 फीसदी और बल्लबगढ़ में 18 फीसदी, पृथला में 21 फीसदी, तिगांव में 15 फीसदी एनआईटी में 22 फीसदी मतदान हुआ। पलवल जिले में हथीन में 31 फीसदी, पलवल में 30 फीसदी जबकि होडल में 26 फीसदी मतदान हुआ। पलवल जिले में फरीदाबाद जिले से जायदा मतदान हो रहा है। शायद यहां जागरूकता का अभाव और कुछ कारणों से मतदाताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है। अगर मतदान की रफ़्तार तेज न हुई तो फरीदाबाद जिले में भाजपा को बड़ी खुशखबरी शायद ही मिले। सूत्रों की मानाने तो शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन छुट्टी के कारण कुछ लोग बाहर घूमने भी निकल गए है। तस्वीर फरीदाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला खुद को ही वोट देने पहुंचे, हमेशा की तरह आज भी मुस्कुरा रहे थे। बोले जीत पक्की है।
Post A Comment:
0 comments: