फरीदाबाद: कल हुए विधानसभा चुनावों के बाद अधिकतर प्रत्याशी इस समय अपने घर पर आराम कर रहे हैं। जिन कार्यकर्ताओं ने उनके लिए पसीना बहाया है वो प्रत्याशियों के घर पर चाय पीने पहुँच रहे हैं और बता रहे है कि कहाँ कहाँ से कितनी वोटें मिल सकती हैं। कल शाम आये एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट के बाद ऐसे लोग भी भाजपा प्रत्याशियों के घर चाय पीने पहुँच रहे हैं जिहोने 20 तारिख की रात्रि तक कांग्रेस या अन्य पार्टियों के लिए प्रचार किया था। ऐसे लोग भाजपा प्रत्याशियों के घर चुपचाप पहुँच रहे हैं। कई लोग तो अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल न कर दूसरों की गाड़ी का प्रयोग कर रहे हैं ताकि कांग्रेस के प्रत्याशी तक ये नहीं पहुँच सके कि वो भाजपा प्रत्याशी के घर चाय पीने गए थे।
ऐसा क्यू हो रहा है इस पर हमने मनन किया तो पाया कि नगर निगम चुनाव हुए लगभग 34 महीने हो गए हैं और लगभग 25 महीने बाद नगर निगम चुनाव होने वाले हैं। एक साल बाद से निगम के संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। कल आये एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट से कांग्रेस के कई समर्थकों को लगा कि अभी मोदी लहर जारी है और वो भाजपा के टिकट का भी जुआड़ लगाते रहें क्यू कि अगर फरीदाबाद में भाजपा को कई सीटें मिलेंगी तो भाजपा की टिकट पर निगम चुनाव लड़ने वाले फायदे में रहेंगे। इसलिए कांग्रेस या अन्य दलों के समर्थक भाजपा नेता के घर चाय पीने पहुँच रहे हैं और उनसे कह भी रहे हैं कि इस चुनाव में अंदरखाने हमने आपका साथ दिया था। कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन तो एक दिखावा था। यानी ऐसे लोग दोनों हांथों में लड्डू रखकर चल रहे हैं। इनकी पोल उस समय खुल जा रही है जब ये किसी प्रत्याशी के यहाँ चाय पी रहे होते हैं और ठीक उसी समय इनके पड़ोस का कोई भाजपा का असली कार्यकर्ता वहाँ पहुँच जाता है। आज कई नेताओं के घरों पर ऐसा देखा गया।
Post A Comment:
0 comments: