फरीदाबाद: तस्वीर में दिख रहीं इन महिलाओं ने सपना चौधरी के गानों पर महफिल में आग लगा दी। मौका था करवा चौथ पर खास पार्टी का जहां फैशन का जलवा देखने को मिला, जमकर महिलाओं ने डांस को भी इंजॉय किया तो वहीं शायरी के अंदाज ने भी वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। करवा चौथ पर इस खास पार्टी का आयोजन महिला उद्यमी गिन्नी ने किया और हर कोई उनकी मेजबानी का कायल हो गया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाली सभी महिलाओं सहित इस करवा चौथ इवेंट में जज की भूमिका निभाने वाली सीमा गुंबर ने करवा चौथ की इस पार्टी की दिल खोलकर तारीफ की। वहीं मिस करवा चौथ का टाइटल जीतने वाली सीमा के लिए भी ये नया अनुभव रहा और साथ ही महिलाओं ने उन्हें फरीदाबाद की सपना चौधरी का टाइटल भी दे दिया।
Post A Comment:
0 comments: