फरीदाबाद: दिनांक 9 अक्टूबर 2019, पुलिस आयुक्त के के राव के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने 200 पेटी अवैध देसी शराब सहित एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी:-
राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव कटराहर थाना घोड़ी बजार यूपी।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी पिकअप गाड़ी में बादशाहपुर, फरीदाबाद से 200 पेटी देसी शराब को लेकर भारत कॉलोनी खेड़ी पुल फरीदाबाद में सप्लाई करने जा रहा है।
जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी ने टीम गठित कर भारत कॉलोनी रोड, नजदीक खेड़ी पुल पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान उपरोक्त गाड़ी पिकअप को रुकवा कर चेक किया गया उसमें से 200 पेटी अवैध देशी शराब मारका संतरा बरामद हुई।
जिस पर आरोपी को तुरंत काबू कर उसके खिलाफ मुकदमा न0 - 288 दिनांक 08-10.2019 धारा 61-1-14 EX. Act Ps. Kheri Pul Faridabad दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने चुनाव अभियान के दौरान अभी तक 15332 बोतल अवैध देसी/अंग्रेजी शराब एवं 1140 बोतल बियर बरामद की है। जिसकी कीमत 17,00425/-रुपए हैं।
चुनाव अभियान के दौरान नशीले पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 80 किलो 546 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 12,0 8190/- है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध शराब, अवैध हथियार, नशीला पदार्थ, के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: