Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निष्पक्ष,पारदर्शी शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए

Faridabad-Police-Haryana-Election
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : के0 के0 राव पुलिस आयुक्त  के निर्देश वोटिंग के दौरान किसी भी बूथ के आस-पास कोई भी बाहरी व्यक्ति दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

करीब 3500 पुलिसकर्मी फरीदाबाद, 600 जवान फरीदाबाद होमगार्ड $ एसपीओ तैनात किए गए है। इसके अलावा 9 कंपनी पैरामिल्र्टी फोर्स की है जिसमें  2 कंपनी सीआरपीएफ, 2 कंपनी मेघालय पुलिस आईआरबी, 2 कंपनी पंजाब,  2 कंपनी आईआरबी भौंडसी, 1 कंपनी उतराखण्ड पुलिस, 1000 जवान दिल्ली होमगार्ड और 200 पुलिसकर्मी गुरुगा्रम शामिल है। 

श्रीमान के0 के0 राव पुलिस आयुक्त महोदय ने विधानसभा चुनाव के दौरान नाका डयूटि पर तैनात पुलिसकर्मी को निर्देश देते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान मतदाता को प्रलोभन देने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब व रुपये का प्रयोग किया जा सकता है ऐसे व्यक्ति व वाहनो पर कडी नजर रखे और बारिकी से चैकिग करे। किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

फरीदाबाद जिला के सभी बॉर्डर एरिया पर कड़ी नजर रहेगी। सभी बॉर्डर पॉइंट पर नाके लगाकर सभी वाहनों की चैकिंग की जाएगी और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

फरीदाबाद की 6 विधानसभा सीटों के कुल 1400 बुथ में से 199 वैलनरेबल बूथ व 1 क्रिटीकल बूथ चिन्हित किए गए है।

विधानसभा क्षेत्र कुल बूथ
वलनरेबल लोकेशन काउटिंग सैंटर
85 - पृृथला 
210(131 फरी0 $ 79 पलवल में) 28 
22 पलवल 21
13 पलवल पंजाबी भवन सै0 16

86- एन.आई.टी 233 31 19 लखानी धर्मशाला
87- बडखल 240 20 07 दौलतराम धर्मशाला
88- बल्लबगढ 214 21 05 अग्रवाल धर्मशाला बगढ0
89- फरीदाबाद 215 21 10 डीएवी स्कूल सै0 14
90 - तिगंाव 288 56 22 गुर्जर भवन सै0 16
कुल 1400 177$22 = 199 90
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: