फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम यूनिट, रिजर्व पुलिस बल को अलर्ट रहने के उचित दिशा निर्देश दिए हैं। हाल ही में कुछ संगठनों द्वारा कई शहरों मे आतंकी हमले की धमकी दी है। जिसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति को चेक करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी थाना प्रबंधक को उनके एरिया में आने वाले मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चेक करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि अगर उनको कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत वहां मौजूद पुलिसकर्मी एवं कंट्रोल रूम नंबर 100, व्हाट्सएप नंबर 9999150000 पर सूचना दे। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव आपके साथ हैं।
Post A Comment:
0 comments: