फरीदाबाद, 5 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए शनिवार को सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया गया। छंटनी के बाद 73 नामांकन वैध पाए गए तथा 21 नामांकन रद्द कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 94 नामांकन प्राप्त हुए थे। विधानसभा क्षेत्र नंबर 85-पृथला में 12 नामांकन वैध पाए गए, जबकि अंतिम तिथि तक कुल 17 नामांकन जमा हुए थे। इसी प्रकार 86-फरीदाबाद एनआईटी में 18 नामांकन वैध पाए गए, जबकि कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। उन्होंने बताया कि 87-बडख़ल में 10 नामांकन वैध पाए गए, जबकि इस विस क्षेत्र में 13 नामांकन दाखिल हुए थे। इसी प्रकार 88-बल्लभगढ़ में 12 नामांकन वैध पाए गए, जबकि इसमें 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। इसके अलावा 89-फरीदाबाद में 9 नामांकन पत्र वैध पाए गए, जबकि इसमें 13 नामांकन पत्र भरे गए थे तथा 90-तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए, जबकि इसमें 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।
Post A Comment:
0 comments: