फरीदाबाद, 4 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए शुक्रवार को जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 55 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में नौ, 86-फरीदाबाद एनआईटी में 11, 87-बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में चार, 88-बल्लभगढ़ में दस, 89-फरीदाबाद में दस, 90-तिंगाव विधानसभा क्षेत्र में 11 नामांकन-पत्र दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से नरेंद्र सिंह, जननायक जनता पार्टी से शशिबाला, प्यूपल्स पार्टी एंड इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी से बलजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से जितेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कालीचरण, जोगिंद्र ङ्क्षसह, सुरेंद्र कुमार, राजेश व नैनपाल ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में बसपा से करामत अली, जय महाभारत पार्टी से जयप्रकाश सिंह, आपकी अपनी अधिकार पार्टी से देशराज सिंह राणा, समाजवादी पार्टी से रविंद्र गुप्ता, कांगे्रस पार्टी से नीरज शर्मा, जननायक जनता पार्टी से तेजपाल, इनेलो से जगजीत पन्नू, अखिल भारत हिंदू महासभा से मनोज शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिनेश कुमार, नानकचंद तलन व नसरूदीन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में इनेलो पार्टी से अजय कुमार, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से जामिल, जननायक जनता पार्टी से इस्लामुदीन व निर्दलीय के रूप में प्रेम कपूर ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा से अरूणा विशाला, भाजपा से मूलचंद शर्मा व पूनम शर्मा, जननायक जनता पार्टी से सुरेशंचद, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से कोकचंद, कांग्रेस पार्टी के आनंद कौशिक व बलजीत कौशिक, इनेलो के रोहताश, आरक्षण विरोधी पार्टी के दीपक गौड़ व निर्दलीय शैलेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से सुमनलता, राष्टï्रीय भारतीय जन-जन पार्टी से सत्यदेव यादव, बहुजन समाज पार्टी से महेशचंद, कांगे्रस पार्टी से लखन कुमार सिंगला व नितिन कुमार ङ्क्षसगला, भारतीय जनता पार्टी से नरेंद्र गुप्ता व रजनी गुप्ता, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से सुमेश चंदेला, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुशीला गौतम व पंकज ने अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटिड) बिरेश कुमार ङ्क्षसह, बसपा से विशनचंद, कांगे्रस पार्टी से ललित नागर व महेश कुमार नागर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से मनोज, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर, भारतीय जनता पार्टी से मंजू, जननायक जनता पार्टी से प्रदीप कुमार बनकुरा, आम आदमी पार्टी से दलीप कुमार भाटी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ललित नागर व सोनू कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
तस्वीर अजय भड़ाना ने बड़खल से इनेलो प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा
Post A Comment:
0 comments: