फरीदाबाद: 14 अक्टूबर को पीएम की रैली के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और माना जा रहा है कि पीएम की रैली से भाजपा प्रत्याशियों को संजीवनी बूटी मिलेगी लेकिन आपको बता दें कि सेक्टर 28 के हंसघर की एक गठरी इन चुनावों में बड़ा कमाल कर सकती है। उस गठरी जिसे पोटली भी कहा जाता है उसमे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 सीटों के विपक्षी नेताओं के कारनामें बंद हैं। हाल में बड़खल विधानसभा क्षेत्र में उस गठरी से कुछ औजार निकले थे जब भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा के कार्यालय का उद्घाटन था। ये गठरी केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर अपने साथ लेकर चल रहे हैं। सीमा त्रिखा के आफिस पहुँच कृष्णपाल गुर्जर ने उस दिन पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि वो अपने लम्बे कार्यकाल के दौरान अपने घर के पास भी न सड़क बनवा पाए न ही सीवर लाइन डलवा पाए। गुर्जर ने उस गठरी के कई तीर पूर्व केबिनेट मंत्री पर चलाये और इस दौरान जमकर तालियां बजीं।
अब गुर्जर जहां जा रहे हैं उसी गठरी के औजार से विपक्षी नेताओं को चित करने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी गठरी में काफी तीखे औजार भी है जिससे संभव है वो कई विपक्षी नेताओं को घायल कर सकते हैं क्यू कि उनको पता है कि विपक्षी नेताओं ने अपने कार्यकाल में कितने कारनामे किये, कितने कांड किये थे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का उस दिन का लाइव वीडियो आपने देखा होगा और न देखा हो तो फिर देखें सीमा त्रिखा के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कैसे-कैसे प्रहार किये थे।इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 13 रीच्ड और 37 000 लोग देख चुके हैं। ( तस्वीर आगामी 14 अक्टूबर को फरीदाबाद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन एवं हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ रैली स्थल का जायजा लेते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ) देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: