चंडीगढ़: सोमवार शाम भाजपा तो मंगलवार कांग्रेस और आज बुद्धवार को जजपा कार्यकर्ता काफी खुश दिख रहे है। कल शाम आये इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में बताया गया कि हरियाणा में इस बार दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 6 से 10 सीटें मिलने जा रहीं हैं। पोल में बताया गया कि भाजपा कांग्रेस को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रही है और दुष्यंत चौटाला के हाथ में सत्ता की चाभी होगी। अब जजपा चीफ दुष्यंत चौटाला ने एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि युवाओं की मेहनत ने देखो इतिहास बदल दिया, किसान-कमेरे का काफिला चंडीगढ़ चल दिया।
युवाओं की मेहनत ने देखो इतिहास बदल दिया,किसान-कमेरे का काफिला चंडीगढ़ चल दिया।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 23, 2019
सोशल मीडिया पर दुष्यंत के समर्थकों की खुशी देखी जा रही है। आपको बता दें कि हरियाणा चुनावों में सबसे ज्यादा भीड़ दुष्यंत चौटाला की रैलियों में ही देखी गई थी और उन रैलियों की भीड़ अगर दुष्यंत के वोटर में तब्दील हुई होगी तो इस बार परिणाम चौंकाने वाले होंगे। अगर भाजपा कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता तो संभव है दोनों पार्टियों के नेता दुष्यंत पर डोरे डालें और उप मुख्य्मंत्री के पद की भी लालच दी जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: