Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एसजीएम नगर में 36 बिरादरी ने किया धर्मबीर भडाना का जोरदार स्वागत

Dharambir-Bhadana-AAP-Badkhal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद,19 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना का एसजीएम नगर में 36 बिरादरी ने जोरदार स्वागत किया और उनको लडड्ओं से तोला। कॉलोनी में मिल रहे चौतरफा समर्थन से धर्मबीर भड़ाना विजयश्री की ओर बढ़ रहे हैं। एसजीएम नगर के पाल बघेल समाज, सिख समाज, ब्राह्मण समाज, एससी एसटी समाज एवं गुर्जर समाज सहित सभी बिरादरी ने धर्मबीर भड़ाना को एकतरफा समर्थन करते हुए उन्होंने बडख़ल विधानसभा से भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। भारी भीड़ केमिल रहे समर्थन से उत्साहित धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जनता का जो प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है, वह उसका पूरा कर्ज निभाएंगे। इस अवसर पर छोटी-छोटी बच्चियों ने धर्मबीर भडाना को अपनी गुल्लक के पैसे भेंट किए और आशा जताई कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आए और उनको  बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि हर समय आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपके मान-सममान और क्षेत्र केविकास में कोई कमी नहीं छोडुंगा। उन्होंनेकहा कि इस बार उनको विधानसभा में पहृुंचाने का काम करें, दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान करना मेरा काम। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि लोग जानते हैं कि आप पार्टी ही उनका भला कर सकती है। जिस प्रकार से दिल्ली में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसी प्रकार हरियाणा में आप पार्टी आने पर बिजली हाफ-पानी माफ दिया जाएगा। बेहतर शिक्षा एवं हेल्थ सुविधाएं दी जाएंगी।

 धर्मबीर भडाना ने कहा कि आज बडख़ल विधानसभा के गांवों की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग अपने पछता रहे हैं। 5 साल भाजपा ने और इससे पूर्व कांग्रेस ने अनदेखी की है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों ही पार्टियों ने लोगों की भावनाओं को छला है। आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र, जोकि शहर के बीचों-बीच स्थित है, गुडग़ांव-दिल्ली का केन्द्र बिन्दू है समस्याओं में उलझकर रह गया है। न तो यहां के लोगों के पास रोजगार के साधन हैं, न कोई उनको सुविधाएं दी गई। बिजली-पानी के नाम पर ही उनको उलझाए रखा। इतना ही नहीं, भाजपा की विधायिका ने तो बिजली-पानी मांगने पर जेल तक की हवा खिला दी। इसलिए मेरा आपसे वादा है कि मेरे हाथ मजबूत करेंगे, तो दिल्ली की तर्ज पर बडख़ल विधासनभा क्षेत्र में विकास कराऊंगा। सरकारी स्कूलों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रैक्चर, सरकारी अस्पतालों में निजी हस्पतालों से बेहतरीन सुविधाएं, जोकि नि:शुल्क दी जाएंगी। किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए बिना पैसे के भटकना नहीं पड़ेगा। आम आदमी पार्टी गरीब लोगों की सरकार है, गरीब का भला करने वाली है। इसलिए आने वाली 21 तारीख को सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करें और 5 साल अपने सुनहरे भविष्य की तकदीर लिखें। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: