फरीदाबाद: हमारा गुर्जर समाज अब 10 साल पहले जैसा नहीं रहा। हमारे समाज के लोग अब देश में बड़े-बड़े पदों पर हैं कहीं किसी राज्य में वो उप मुख्य्मंत्री हैं तो कहीं केंद्र में मंत्री हैं। हमारे समाज के लोग अब शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं और हमारे समाज की कई बेटियां भी अब आईएस और आईपीएस हैं। हमारे समाज को अब कोई बहला-फुसला नहीं सकता क्यू कि हमारा समाज देश का विकास चाहता है, अपने राज्य, अपने जिले और अपने क्षेत्र का विकास चाहता है इसलिए इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में हमारे समाज से विकास के नाम पर वोट दिया है और पांच वर्षों में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ये विकास कार्य करवाए हैं इसलिए समाज के लोगों ने भाजपा को वोट दिया। ये कहना है फरीदाबाद के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना का जिन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुर्जर समाज ने इस बार जाति धर्म न देख विकास के नाम पर वोट दिया है।
पूर्व मेयर ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के लोगों ने भाजपा को वोट दिया क्यू कि सीमा त्रिखा ने बिना भेदभाव के सभी इलाको का विकास करवाया था। देवेंद्र भड़ाना ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सीमा त्रिखा ने बड़खल का जितना विकास करवाया उतना पहले कभी नहीं हुआ इसलिए हमारे समाज ने इस बार सीमा त्रिखा को बड़खल से जिताया ताकि हमारे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हाथ और मजबूत हो। पूर्व मेयर का दावा है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जहाँ भी गुर्जर समाज के लोग ज्यादा रहते हैं वहाँ की मतगणना का परिणाम देखे लें तो आप पाएंगे कि समाज के अधिकतर लोग भाजपा के साथ थे।
Post A Comment:
0 comments: