नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव है और दिल्ली के सीएम बड़े-बड़े वादे कर इस बार भी दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनाना चाहते है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में अच्छा कामकाज कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कभी कभी किसी बकलोल जैसी बातें पर घिर जाते हैं। अब केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि आज राम लीला में सीताहरण है। मैं आज शाम अपने परिवार के साथ देखने जाऊँगा। बचपन में रोज़ देखने जाते थे। पूरा साल राम लीला का इंतज़ार रहता था
आपने कभी रामलीला देखी? ज़रूर देखने जायें। अपने बच्चों को साथ ले जायें। भगवान राम के जीवन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
केजरीवल के इस ट्वीट के बाद उन्हें लोग जमकर लपेट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सीताहरण देखना है ????????
तुम्हारी यही सोच ही हम हिंदुओं को आहत करती है,
ये भी लिख सकते थे रामलीला देखने जायेंगे लेकिन तुमने सीताहरण के प्रकरण को ऐसे पेश किया है जैसे तुमको बहुत ख़ुशी हुई है माता सीता के अपहरण से ,
हिंदुओं के प्रति तुम्हारी घटिया सोच हम पहले भी देख चुके है , आप साफ़ सुथरी राजनीती करने आए थे, हमने भी झंडे उठाए थे आप के लिए,
मगर आज चंद शांतिदूतों के वोट के लिए हम हिंदुओं के आस्थाओं पे चोट मत करो,या तो साफ़ सुथरी राजनीती करो और अगर करने में नाकाम हो तो संन्यास लेलो राजनीति से लेकिन बार बार हिंदुओं स्वाभिमान से खिलवाड़ बंद करो, केजरीवाल कैसे घिर रहे है उनके ट्विटर पेज पर जाकर पढ़ें। कुछ कमेंट्स उनके ट्वीट के नीचे
रघुकुल रीत सदा चली आईप्राण जाय पर वचन न जाई ।आप ने रामलीला से कुछ नहीं सीखाबच्चों की झूठी कसम खाई और तोड भी दी।लानत है ।
— Selfish Koel🍥 (@KoelMoentra) October 5, 2019
सड़ जी!आपने तो श्रीराम से कुछ न सीखा..राम जी हर रोज किसी की आलोचना नहीं करते थे, कोसते नहीं थे, झूठ नहीं बोलते थे, कपट नहीं करते थे,उन्होंने जीवन में कभी नौटंकी नहीं की..वे पुरुषोत्तम थे लेकिन शिक्षित होते हुए भी आपका आचरण रावण की तरह रहा..इसलिये आज सीता हरण देखने जा रहे हैं..😂— प्रणव गुप्ता (@pranav1967) October 5, 2019
ये राम जन्म नही देखेंगेये गुरुकुल गमन नही देखेंगेये सीता स्वयंवर नही देखेंगेये राम वनवास नही देखेंगेये भरत मिलाप नही देखेंगेये केवट का प्यार व शबरी का उद्धार नही देखेंगेये रावण वध नही देखेंगेये राज्याभिषेक नही देखेंगेये रामराज नही देखेंगेये देखेंगे तो सिर्फ़ सीता हरण🤔
— Rajat Singhal (@RajatSinghalIN) October 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: