Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बल्लबगढ़ के बिजली चोर से दूरी बनाने के लिए थैंक्स CM मनोहर लाल & KPG- दीपक चौधरी 

Deepak-Choudhary-Ballabgarh-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: शहर में सीएम मनोहर लाल की आज चार रैलियां उतनी चर्चाओं में नहीं हैं जितनी चर्चा है कि सीएम बल्लबगढ़ और तिगांव क्यू नहीं गए। चार विधानसभा क्षेत्रों में रैली और दो विधानसभा क्षेत्रों में सीएम का न जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्य्मंत्री ने आज पहले पृथला फिर एनआईटी इसके बाद बड़खल और फिर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में रैली को सम्बोधित किया। तिगांव और बल्लबगढ़ में नहीं गए। सीएम के बल्लबगढ़ में न जाने पर बल्लबगढ़ के आजाद उम्मीदवार एवं आरएसएस से 20 वर्षों से जुड़े और ढाई साल से पहले कई वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे दीपक चौधरी ने कहा है कि सीएम मनोहर लाल एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें पता है कि किसी चोर के साथ खड़े होंगे तो जमाना उन्हें भी चोर ही समझेगा इसलिए सीएम बल्लबगढ़ नहीं पहुंचे और न ही बल्लबगढ़ में किसी रैली का आयोजन किया गया।

दीपक चौधरी ने कहा कि बल्लबगढ़ के निवर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा पर बिजली चोरी और सीएलयू चोरी के आरोप लग चुके हैं और बिजली चोरी के आरोप तो उन्होंने ही लगाया था जो आज भाजपा के कई मंचों पर दिख रहीं हैं यानी बल्लबगढ़ से दो बार विधायक बन चुकीं शारदा राठौर लेकिन अब वो भाजपा में शामिल हो चुकी हैं और शायद उन्होंने ही कहा हो कि सीएम साहब इस क्षेत्र में जाने से आपकी तौहीन होगी इसलिए यहाँ से दूरी बनाकर रखें। दीपक ने कहा कि मूलचंद शर्मा को तो भाजपा और आरएसएस का क कह ग तक नहीं पता होगा जबकि मैं आरएसएस के क से ज्ञ को जानता हूँ और ये भी जनता हूँ कि भाजपा और आरएसएस चोरों को बर्दाश्त नहीं करती। दीपक ने कहा कि भले ही इस समय मजबूरी वश गैस सिलेंडर मेरा चुनाव चिन्ह है और एक चोर ने मेरा असली चुनाव चिन्ह कमल मुझसे छीन लिया है लेकिन मैं न कमल को भूला हूँ न भूलूंगा और बल्लबगढ़ की जनता से साथ दिया तो मेरा गैस सिलेंडर कमल को बल्लबगढ़ में?? दीपक ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी थैंक्स कहा और कहा कि मंत्री जी बिजली चोर बदनामी गैंग के सदस्यों ने से एक था जिसने लोकसभा चुनावों में? आगे दीपक ने कहा कि इसका मतलब जल्द बताऊंगा। दीपक ने कहा कि इस बार बल्लबगढ़ की जनता गैस सिलेंडर पर मुहर लगाए और फिर मैं दिखाऊंगा कि विकास क्या होता है। दीपक ने इशारा किया कि अगर बल्लबगढ़ की जनता मुझे आशीर्वाद देगी और चुनाव जिताएगी तो मैं फिर टीम भाजपा का पहले जैसे सिपाही बन जाऊँगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: