बल्लभगढ। मेरी लडाई भय और भ्रष्टाचार के खिलाफ है और मैं प्रण लेता हुं किअपनीजीत के बाद बल्लभगढ क्षेत्र की जनता का भय तथा सरकारी विभागों में फेले भ्रष्टाचार को हर हाल में दूर करना मेरा पहला काम होगा। इसी प्रण के साथ आज बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे अपना बल्लभगढ के एस डी एम व निर्चाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस मौके पर दीपक चौधरी अपने हाथ में गैस का सिलेंडरलेकर पहुंचे, क्योकि उन्होने अपने चुनाव चिन्ह के रुप में गैस सिलेंडर की ही मांग की है। असल में दीपक चौधरी निगम चुनावों में भी गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर ही विजयी हुए थे जो कि उनकी पहचान भी बन चुका है।इससे पूर्व निर्दलीय निगम पार्षद दीपक चौधरी ने अपने सेक्टर तीन कार्यालय पर अपने हजारों समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह आमजन के आह्वानपर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं, इस कारण इस चुनाव को लडने कीजिम्मेवारी हर उस व्यक्ति की है जो कि इस बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र की जनता को भय तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना चाहता है।।
दीपक चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की वेहतर व्यवस्था, सटीक कानून व्यवस्था तथा लोगों को जिस प्रकार से पिछले पांच सालों में मकान व दुकान बनाने के नामपर लूटा गया है उसके खिलाफ उनका यह चुनाव एक अभियान है। उन्होने कहा कि यह लूट वह हर हाल में बंद करा कर रहेगें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जानते होकि आज उनके इस विधानसभा क्षेत्र में करोडों रुपए सरकार का खर्च हुआ है लेकिन जमीन पर वह पैसा दिखाई नहीं देता, जब निगम से इस बारे में वह रिपोर्ट मांगते हैं तो अधिकारी पूरी रिपोट नहीं देते, सरकारी जमीन पर लगातार सत्ता से जुडे नेता कब्जा कर रहे हैं, क्षेत्र में कोई एक काम ऐसा नहीं है जिसको यह कहा जा सके कि यह जनता के फायदे के लिए होरहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह आमजन के मुद्दो को लेकर चुनाव मैदान में हैं लेकिन यह प्रयास तभी सफल होगा जब आमजन इस चुनाव का अपना समझ कर लडेगा। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से आप यहां पर हजारों की संख्या में उमडे हैं उसके बाद यह साफ हो गया कि मेरा रास्ता ठीक है।उल्लेखनीयहै कि दीपक चौधरी को बल्लभगढ शहर के वार्ड नम्बर 37 जिस वार्ड में मुख्यशहर चावला कालोनी जैसा पुराना व शहरी क्षेत्र आता है ने निर्दलीय रुप से पार्षद चुना था, और उसके बाद दीपक चौधरी ने पिछले ढाई साल के अपनेपार्षद के कार्यकाल में बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र की एक बेटे की तरह से सेवाकी है तथा पिछले दिनों अलग अलग विरादरियों ने प्रस्ताप पास कर दीपकचौधरी को निर्दलीय चुनाव लडने के अधिकृत किया था ताकि दलगत भावना सेउपर उठ कर दीपक चौधरी विधायक बनने के बाद निर्गुट हो उसी प्रकार से लोागों की सेवा कर सकें जिस प्रकार से वह निगम पार्षद के रुप में कररहे हैं। आज दीपक चौधरी के साथ हजारों की संख्या में लोग सैकडों गाडियों में सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा वहां पर उन्होंनेअपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Post A Comment:
0 comments: