फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के लिए कल शाम प्रचार थम जायेगा। आज जिले में बड़ी रैलियां हैं। भाजपा और कांग्रेस स्टार प्रचारक फरीदाबाद पहुंचेंगे। कांग्रेस के लिए कुमारी सैलजा कई रैलियों को सम्बोधित करेंगी तो राजस्थान के उप मुख्य्मंत्री सचिन पायलट ललित नागर के लिए एक रैली को सम्बोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल सिंह के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पृथला में एक रैली को सम्बोधित करने पहुँच रहे हैं। बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आजाद उम्मीदवार दीपक चौधरी बिना किसी स्टार प्रचारक के अब धुँआधाड बैटिंग करते देखे जा रहे हैं। कल त्रिखा कालोनी में उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया।
जनसभा में उमड़ा जनसैलाब देख खुशी से गदगद हुए दीपक चौधरी ने कहा कि बल्लबगढ़ की जनसभा बदलाव को बेताब है। उन्होंने कहा कि मात्र एक सन्देश में यहाँ हजारों लोग आ गए जिसे देख लगता है कि लोग निवर्तमान विधायक के कामकाज से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद दें और मैं दिखाऊंगा कि विकास कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा वर्तमान विधायक पांच साल में अपने कामकाज से उतना सुर्ख़ियों में नहीं रहे जितना अपने काण्डों से सुर्ख़ियों में रहे। कभी बिजली चोरी तो कभी सीएलयू तो कभी सड़कों पर गंगाजल छिड़क गंगाजल का अपमान करते रहे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है। ऐसे लोगों को सबक सिखाएं और इस बार 21 तारीख को गैस सिलेंडर पर मुहर लगाएं।
Post A Comment:
0 comments: