फरीदाबाद:बल्लबगढ़ में पांच साल बबूल बौने वाले मूलचंद शर्मा अब आम खोज रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि बबूल में कभी आम का फल नहीं लगता। ये कहना है बल्लबगढ़ के आजाद प्रत्याशी दीपक चौधरी का जिहोने कहा कि पीएम की रैली में बल्लबगढ़ की जनता न के बराबर पहुँची।उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ भाजपा कार्यकर्ता ही पीएम की रैली में पहुंचे थे। जनता ने रैली से दूरी बना ली थी।
दीपक ने कहा कि खुद मूलचंद की बैठकों में भी 100 लोग नहीं पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूलचंद शर्मा कितना भी जोर लगा लगें दो हजार लोग नहीं इकठ्ठा कर सकते जबकि मैं जब भाजपा में था तो 10-20 बसें चुटकियों में भर देता था क्यू कि मैं जनता से जुड़ा हूँ, उनके सुख-दुःख का साथी हूँ इसलिए एक आवाज पर हजारों लोग जहां कहूँ वहीं पहुँच जाते हैं। दीपक ने कहा कि मूलचंद शर्मा पूरे पांच साल अपने होटलों को चमकाते रहे। जनता के सुख दुःख के न साथी बने न ही बल्लबगढ़ में विकास करवाया इसलिए जनता अब उन्हें सबक सिखाएगी।
Post A Comment:
0 comments: