फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों में बल्लबगढ़ से आजाद उम्मीदवार दीपक चौधरी जमकर पसीना बहा रहे हैं और रोजाना दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। तहसील पहुंचे दीपक चौधरी का वकीलों ने जोरदार स्वागत किया जहाँ दीपक चौधरी ने कहा कि मैं लगभग 10 साल से बल्लबगढ़ के लोगों की सेवा कर रहा हूँ और इसी सेवा के कारण लोगों ने मुझे पार्षद बनाया और अब विधायक भी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ की जनता का मुझे जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है उसे देख लगता है कि जनता वर्तमान विधायक से खुश नहीं है। उन्होंने कहा पांच साल तक विधायक मूलचंद शर्मा एक कारोबारी की तरह काम करते रहे और अपने होटलों पर ही ध्यान दिया और अपने होटलों का विकास करवाया बल्लबगढ़ का विकास नहीं करवाया इसलिए जनता उनसे नाराज है। दीपक ने कहा कि निगम चुनावों में भी जनता ने मेरे गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह को अपना बनाया और अब विधानसभा चुनावों में भी मेरा चुनाव गैस सिलेंडर है और इस बार भी जनता गैस सिलेंडर के सामने वाला ही बटन दबाएगी।
Post A Comment:
0 comments: